Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

शिवगंज के पास अज्ञात बाइक की टक्कर से अधेड़ महिला की मौत, बाजार से लौट रही थी घर

0 217

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंज के पास रविवार की देर शाम उस समय एक अधेड़ महिला की बाइक की टक्कर से मौत हो गई जब वह अपने घर लौट रही थी। मृतक की पहचान शिवगंज मेला के पास स्थित दरभंगा गांव निवासी कृष्णा पासवान की पत्नी 65 वर्षीय पार्वती देवी के रूप में की गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल औरंगाबाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महिला शिवगंज बाजार से अपनी बीमारी का इलाज कराकर देर शाम घर जा रही थी। इसी क्रम में वह केशहर नदी पर बने लालू पुल के पास पहुंची। तभी एक अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

इधर इस घटना की जानकारी राजद नेता रामेश्वर कुमार रौशन ने रफीगंज विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन को दी। और उनसे केशहर नदी पर बने लालू पुल पर रेलिंग देने का आग्रह किया । जिसके बाद विधायक नेहालुद्दीन ने अपनी ऐच्छिक निधि से रेलिंग के राशि उपलब्ध कराने की बात की है और मृतक के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

इस घटना पर समाजसेवी राम सुंदर यादव उर्फ लम्बू मुखिया, राजद नेता रामेश्वर कुमार रौशन, राजद के मदनपुर प्रखंड सचिव सह पंचायत समिति सदस्य आनंद शर्मा, राजद नेता सोनू यादव, राजद के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम, कामेश्वर राम, रामप्यारे पासवान ने शोक व्यक्त करते हुए आपदा विभाग से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.