Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BREAKING: चुनाव आयोग ने जारी किया 5 राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों के तारीखों का एलान, जानें पूरी डिटेल्स !

0 327

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मिजोरम 7 नवंबर को 1 फेज में वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो फेज में वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक फेज में वोटिंग होगी। राजस्थान 23 नवंबर 1 फेज में वोटिंग होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को 1 फेज में वोटिंग होगी। जबकि 03 दिसंबर को सभी 5 राज्यों के चुनावी रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

जानिए किस राज्य में कब होंगे विधानसभा चुनाव

• मिजोरम- 7 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट

• छत्तीसगढ़- 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट

• मध्य प्रदेश- 17 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट

• राजस्थान- 23 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट

• तेलंगाना- 30 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट

आपको बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान किया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सहित चुनाव आयोग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह चुनाव सेमीफाइनल माना जा रहा है। क्योंकि दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। 1 राज्य में बीजेपी और 1 राज्य में टीआरएस की सरकार है। ऐसे में जो भी पार्टी बढ़त बनाएगी, उसे 2024 में भी फायदा मिलेगा।

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो रहा है। वहीं राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ का कार्यकाल भी जनवरी में खत्म हो रहा है। जबकि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल दिसंबर में खत्म हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.