Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

01 फरवरी से 100 फीसदी क्षमता के साथ खुल जाएंगे सभी सिनेमाहॉल

0 172

 

BIHAR NATION : सिनेमा जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अब सिनेमा प्रेमियों के लिये कल यानी सोमवार से ही सिनेमा हॉल खोलने के निर्देश दे दिये गए हैं । केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को बताया कि 1 फरवरी से देश के सिनेमा हॉल को पूरी कैपिसिटी के साथ चलाने की अनुमति दी जाएगी।

हालांकि, इस दौरान सभी COVID संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इसे लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइंस आ चुका है। अब 100 फीसदी क्षमता के साथ सभी सिनेमा हॉल खुलेंगे ।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद सिनेमा घरों को 50 फीसद की क्षमता तक खोलने की अनुमति दी गई थी, जिसे अब सरकार ने बढ़ाकर 100 फीसद कर लिया है। वहीं टिकट भी ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा।

नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी सिनेमा हॉल और थिएटर COVID-19 प्रोटोकॉल सुनिश्चित करेंगे। इसमें शारिरिक दूरी, फेस मास्क, स्वच्छता,आरोग्य सेतु ऐप, एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग शामिल हैं। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि टिकटों, भोजन और पेय पदार्थों के लिए नो-कॉन्टैक्ट ट्रांजैक्शन सबसे पसंदीदा तरीका होना चाहिए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.