Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: हाथ-पैर बांधे झाड़ी से मिला वार्ड सदस्या के पति का शव, राजद नेत्री सोनम कुशवाहा ने की अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग

0 481

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है। जहाँ एक वार्ड सदस्या के 40 वर्षीय पति का शव पुलिस ने झाड़ी से बरामद किया है। वार्ड पति का हाथ-पैर बांधकर अपराधियों ने झाडियों में फेंक दिया था। दरअसल यह घटना जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ पंचायत के बाला बिगहा गांव का है। जहाँ वार्ड सदस्या संगीता देवी के पति एवं प्रतिनिधि 42 वर्षीय बलिराम महतो उर्फ झाखङ की हत्या सोमवार की रात कर दी गई । उनका शव रसूलपुर सड़क के समीप महावीर स्थान के पास झाडियों में हाथ-पैर बांधकर फेंका हुआ मिला है। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 04 से उनकी पत्नी संगीता देवी वार्ड सदस्या हैं ।

दीवाली पूजा ऑफर

वहीं जैसे ही इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद को मिली घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव का औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने इस दौरान बताया कि शरीर में चोट के कहीं भी निशान नहीं दिख रहे हैं। लेकिन जबतक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ जाता है तबतक कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

वहीं इस घटना के बाद हसपुरा प्रखंड के सोनहथु पंचायत की पूर्व मुखिया एवं राजद नेत्री सोनम कुशवाहा ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को प्रशासन जितनी जल्दी गिरफ्तार करे। ताकि मृतक के परिजनों को इंसाफ मिल सके। हम सभी शोक संतप्त परिवार के साथ हैं ।

हालांकि ग्रामीणों में चर्चा है कि वार्ड सदस्या के पति की जहर देकर हत्या की गई है। वहीं मुआवजे को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पटेल चौक मुख्य सड़क को जाम कर दिया। हालांकि लोगों के हस्ताक्षेप के बाद जाम हट गया। लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहने की खबर आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.