Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Aurangabad: मदनपुर प्रखंड के बनिया पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

0 285

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत बनिया गांव के पंचायत सरकार भवन में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि यह महापर्व होली आपसी सौहार्द, खुशी और प्रेम का पर्व है। मैं पंचायत के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हूँ और इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अपील करता हूँ।

बजाज ऑफर

वहीं वार्ड सदस्य राजेश विश्वकर्मा ने भी कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में खुशियों का रंग भर दें यही मेरी ईश्वर से कामना है। इस दौरान सभी वार्ड सदस्यों ने एक- दूसरे को बधाई दी और शांति से इसे मनाने की पंचायत के ग्रामीणों से अपील की।

होली मिलन

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास, उपमुखिया बवन कुमार सिंह, वार्ड सदस्यों में- बसंत पाठक, राजेश विश्वकर्मा , दर्शन सिंह, नितेश कुमार, रवि कुमार, मोनू कुमार, बृजमोहन राम, राम प्रवेश राम, बवन यादव, शनि कुमार एवं अन्य शामिल रहे।

होली मिलन
Leave A Reply

Your email address will not be published.