Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम द्वारा दाउदनगर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण

0 223

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा जिले के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा किया गया. इस क्रम में डीपीएम सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर पहुंचे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में डीपीएम द्वारा ओपीडी, वार्ड, लेबोरेटरी, प्रसव कक्ष, स्टोर सहित विभिन्न यूनिट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई. साथ ही साथ उन्होंने पाया कि अस्पताल के संसाधनों का सही उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया कि सभी यूनिट को व्यवस्थित एवं सुसज्जित कराया जाए. भ्रमण के दौरान बीसीएम अमृता कुमारी अनुपस्थित पाई गयी.

इसके पश्चात डीपीएम द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शमशेर नगर का भ्रमण किया गया. वहां उन्होंने पाया कि अस्पताल का रोस्टर निर्धारित नहीं है तथा अस्पताल कर्मी मनमानी एवं आपसी समन्वय करते हुए ड्यूटी कर रहे हैं. इससे यह संभावना व्यक्त की गई कि संस्थान चौबीस घंटा सातों दिन नहीं खुलता है. डीपीएम द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि रोस्टर निर्धारण किया जाए तथा उसका अनुपालन किया जाए.

तत्पश्चात डीपीएम स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जिनोरिया पहुंचे. वहां उन्होंने संस्थान के नए भवन का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सीएचओ को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र नए भवन में कार्य प्रारंभ किया जाए.

निरीक्षण के क्रम में डीपीएम के साथ डिस्ट्रिक्ट एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी साथ में रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.