Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जाप नेता विजय कुमार ने कहा- पुलिस शराब कारोबारियों को छोड़ अवैध वसूली में लगी है

0 297

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ़ गोली यादव ने पुलिस अधिक्षक कांन्तेश कुमार मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस दौरान जाप नेता  ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और समस्याओं के निदान करने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि आज कल मदनपुर थाने की पुलिस के संरक्षण में शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है जिसका गलत असर बच्चों व युवाओं पर हो रहा है। स्थानीय पुलिस जांच और कारवाई के बजाय मूक दर्शक बनी हुई है। वे बच्चों व युवाओं के भविष्य में बर्बादी में साधक बन रहे है, ऐसे लोगों पर उचीत कार्यवाई की आवश्यकता है।

जाप नेता ने कहा की  जिस उम्र में उन्हें कॉपी और कलम पकड़ना चाहिए उस उम्र में पुलिस की लापारवही व मिली भगत से वे नशे के शिकार हो रहे है। उनका भविष्य चौपट हो रहा है। यादव ने कहा कि वाहन चेकिंग के नाम पर भी थाने की पुलिस द्वारा ग्रामिणों से अवैध वसूली कि जाती है, जो कहीं से सही नही है। अर्थात एक तरफ महंगाई की मार से जनता को केन्द्र सरकार डरा रही है, वहीं दूसरी तरफ अवैध वसूली व मनमानी कर पुलिस डरा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.