Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जातीय गणना को लेकर कोर्ट के फैसले पर राजद नेताओं ने कहा, अब मिलेगा गरीबों एवं शोषितों को उनका हक, विपक्ष हुआ बेनकाब

0 151

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में एकबार फिर से जातीय गणना की शुरूआत पटना हाईकोर्ट के फैसले आने के बाद से शुरू हो चुकी है। वहीं इसे लेकर महागठबंधन के नेताओं में चारों तरफ खुशी की लहर देखी जा रही है। इसे लेकर औरंगाबाद जिले से राजद पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब इससे शोषितो और गरीबों का सही आंकड़ा सभी के सामने आ जाएगा। इससे सरकार को कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को बनाने में मदद मिलेगी और शोषितो, दलितों एवं पिछड़े वर्गों को फायदा मिलेगा। क्योंकि अभी जिसकी जितनी भागीदारी है उतनी हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। उन्होंने जिले के राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की तरफ से राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी।

जातीय गणना

वहीं इस फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा प्रदेश सचिव कौलेशश्वर यादव, इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजद के वरिष्ठ नेता जिला पार्षद शंकर कुमार यादवेन्दू, अनिल यादव, डॉक्टर संजय यादव, उपाध्यक्ष संजय यादव, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, उदय उज्जवल, युसूफ आजाद अंसारी्, एहसान अहमद इंदल यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उर्मिला सिंह, मनोरमा पासवान, रूपा पासवान, शहजादा शाही, राघवेंद्र प्रताप सिंह, उषा रंजन राज, रूप पाल, दिनेश पाल, श्रवण पासवान, वीरेंद्र यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस जातीय गणना पर कोर्ट से फैसला आने पर एनडीए नेताओं के चेहरे से नकाब भी उत्तर गया है। बीजेपी हमेशा से गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्ग की हकमारी करती रही है। इसलिए वह जानबूझकर अपने लोगों के द्वारा कोर्ट में याचिका दायर कारवाई थी। लेकिन अब कोर्ट के फैसले से उनका चेहरा उत्तर गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.