Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद : दो अवैध शराब कारोबारियों को बीयर के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 254

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में भले ही शराबबंदी है लेकिन फिर भी इसके अवैध कारोबार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला औरंगाबाद जिले के कसमा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहाँ दो पहिया वाहन जांच के दौरान भाग रहे दो शराब कारोबारी को कसमा थाने की पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ा गया । दोनों की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के गजराज बिगहा गांव निवासी सुदर्शन कुमार एवं सुजीत कुमार के रूप में की गई है

थानाध्यक्ष राजगिरी प्रसाद ने बताया कि थाने के समीप एएसआई राजेश कुमार द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था कि इसी क्रम में दो बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगे जिन्हें संदेह के आधार पर पीछा किया और धर दबोचा गया।  इनके पास से 500 एमएल का 40 पीस बियर जब्त किया गया तथा उक्त कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछ ताछ के उपरांत उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ कर जेल भेज दिया ग

थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी के 5 साल बीतने के बावजूद सामाजिक जागरूकता के अभाव में शराब बेचने वालों के तो महल बन रहे हैं लेकिन पीने वाले को  क्षति पहुंच रहा है। इसके बावजूद लोग खुद काल के गाल में समा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद चोरी छिपे शराब की बिक्री करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस द्वारा विक्रेताओं को चिन्हित किया है जिसमें आम से खास तक शामिल है। इसके अलावे पुलिस ने अन्य स्रोतों के माध्यम से भी कुछ लोगों को चिह्नित किया है जो प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से इस धंधे में शामिल धंधेबाजों को अपना नैतिक सहयोग दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.