Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद राजद प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव ने बजट को बताया चुनावी, लोकलुभावन और घोर निराशाजनक

0 151

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को 2023-24 के लिए बजट पेश किया। इसको लेकर कई राजनीतिक दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद के नेताओं की तरफ से भी बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी गई है। पार्टी के औरंगाबाद जिले के राजद प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव ने इस बजट को घोर निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक एवं लोकलुभावन है। साथ ही साथ लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बनाया गया है। इस बजट में बिहार के साथ बेईमानी किया गया है, बिहार के हितों की अनदेखी की गई है। देश के युवा, किसान एवं महिलाओं को केवल झुनझुना दिखा गया है। देश की महंगाई बेरोजगारी और गर्मी की समस्याओं को अनदेखी किया गया है।

प्रवक्ता श्री रमेश यादव ने आगे कहा कि जहां आयकर में छूट दिया गया है उससे निम्न वर्ग को कोई फायदा नहीं है। यह बजट बड़े उद्योगपतियों एवं बड़े व्यवसायियों के हित में बनाया गया है। पूरी की पूरी बजट देखने से स्पष्ट होता है कि यह सरकार की अंतिम बजट है। चुनाव की तैयारी को लेकर बनाई गई हैं। इस बजट से आम आदमी में निराशा है। वहीं दूसरी ओर बिहार के विकास इस बजट में अनदेखी की गई है बिहार सरकार ने नीति आयोग की योजनाओं में राज्यांश कम करने का केंद्र सरकार से आग्रह किया था लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण बिहार का विकास काफी प्रभावित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.