Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: पुलिस को देख एक कारोबारी 300 MLका 110 बोतल तनाका देशी शराब के साथ बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक छोड़ हुआ फरार

0 322

 

बिहार नेशन: शराब का कारोबार औरंगाबाद जिले में धड़ल्ले से जारी है। ढिबरा थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को  33 लीटर देशी शराब व एक बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक बरामद किया गया है।

अमन राज, पिरवां (मुखिया प्रत्याशी)

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शराब जांच अभियान के तहत थाना क्षेत्र के बेढ़ना नहर पुल के समीप पुलिस को देख एक कारोबारी 300 एमएल का 110 बोतल तनाका देशी शराब एवं बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने जिसे जब्त कर थाना लाया और फरार कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की।

वहीं एक अन्य मामले में जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर कसमा थाना की पुलिस द्वारा पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

रेशमी देवी,मनिका (मुखिया प्रत्याशी)

थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार शांति पूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर शराब के खिलाक चलाए जा रहे जांच अभियान में सूचना के आधार पर ढ़ोलीखाप गांव निवासी 36 वर्षीय कारूदास के घर पर छापेमारी की गई।

छापेमारी में पांच लीटर महुआ शराब बरामद किया गया और कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि बिहार में शराब बंदी लागू है फिर भी इस तरह की घटनाएं रोज देखने सुनने को मिल रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.