Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: BJP वरिष्ठ नेता सुधीर सिंह ने कहा- 100 दिन में महागठबंधन सरकार ने किया बिहार को बदहाल, नहीं रूक रहा अपराध

0 162

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: नीतीश-तेजस्वी की महागठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे होने पर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने निशाना साधा है। औरंगाबाद जिले से बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आरजेडी और जेडीयू की महागठबंधन सरकार बनने के बाद से बिहार में हत्या, डकैती, लूट एवं अन्य आपराधिक घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है।

बीजेपी नेता सुधीर कुमार सिंह

महागठंबधन सरकार के 100 दिन पूरे होने पर वरिष्ठ नेता सुधीर सिंह ने कहा कि बिहार बदहाल है और अपराध से कराह रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अकेले अगस्त में हत्या की घटनाओं के साथ ही बड़ी संख्या में लूट, डकैती, चोरी एवं अपरहण जैसी आपराधिक घटनाएं हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिले में लूट और अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। खुलेआम लोगों को गोली मारी जा रही है। सरकार इन पर कंट्रोल करने में विफल है।

बीजेपी नेता ने सरकारी तंत्र पर अपराध के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया। कहा कि अपराध की कई घटनाएं थानों में दर्ज नहीं की जाती है। यदि इन सभी को सूचीबद्ध किया जाए तो अपराध का आंकड़ा बहुत बढ़ जाएगा। सरकार की सह पर पुलिस आपराधिक वारदातों को दबा देती हैं। राज्य सरकार अपराध रोकने में विफल हो चुकी है। 3.50 लाख से अधिक मामले अनुसंधान हेतु पुलिस के स्तर पर लंबित है।

बता दें कि बीजेपी नेता सुधीर सिंह औरंगाबाद जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। फिलहाल वें जिला कार्यकारिणी के सदस्य हैं। वे लगातार पार्टी की तरफ से सक्रिय रहते हुए अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उनकी पहचान राजनीति से इतर एक सामाजिक कार्यों में भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.