Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मोबाइल देने से इनकार करने पर छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या, आरोपी फरार

0 233

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के देव से रिश्ते को शर्मसार करनेवाली खबर सामने आ रही है। जहाँ देव प्रखंड के ढिबरा थाना क्षेत्र के केवलहा गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय रंजय भुईयां के रूप में की गई है। विवाद का वजह मोबाइल बताया जा रहा है।

मृतक की पत्नी चेरी देवी ने बताया कि रंजन भुइयां मोबाइल फोन लेकर उस पर फिल्म देख रहा था। इसी बीच उनके देवर बगर भुइयां ने मोबाइल की मांग की। रंजय भुइयां ने थोड़ी देर में मोबाइल देने की बात कही तो बहस होने लगी। इसी बीच बगर भुइयां ने वहां रखे गैइता (मिट्टी खोदने वाला लोहे का औजार) से उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद रंजीत भुइयां वही छटपटा कर गिर गया और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। ढिबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मोबाइल के विवाद में छोटे भाई ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.