Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में नक्सलियों को बड़ा झटका, CRPF और पुलिस ने 162 IED किया बरामद,13 IED किया गया नष्ट

0 173

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। सुरक्षा बलों ने एकबार फिर से नक्सलियों के विरुद्ध सघन छापेमारी करते हुए 162 आईईडी बरामद किये हैं। सीआरपीएफ ने बताया कि पुलिस ने औरंगाबाद में 13 आईईडी नष्ट किए और पास की एक गुफा से एक-एक किलो वजन के 149 आईईडीएस बरामद किए और उसे नष्ट कर दिए।

आईआईडी

वहीं पुलिस के इस अभियान में अभी तक किसी नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है। 150 से ज्यादा आईईडी बरामद होने पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। अगर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में आईईडी कहां से आए और इसको लाने वाले कहां हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के औरंगाबाद में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा नक्सलियों पर लगाम लगाने और उनके मंसूबों को असफल करने को लेकर लगातार कारवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज सुरक्षा बलों द्वारा गया औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्रों के छकरबंधा, लडूईया, गरीबा डोभा सहित आसपास के नक्सली क्षेत्रों में चलाई जा रही सघन छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में आईईडी बरामद की गई है।

गौरतलब हो कि आज से औरंगाबाद के देव में पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होना है।महोत्सव में किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर भी मदनपुर एवं देव के जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जबकि कुछ दिन पूर्व ही सुरक्षा बलों ने छापेमारी कर इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना पर भारी मात्रा गोला-बारूद और हथियार बरामद किये थे। इस जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ इसे बड़ी कारवाई माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.