Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: कृषि कानून के विरोध में आज महागठबंधन एवं किसान करेंगे प्रदर्शन

0 113

 

BIHAR NATION : किसानों का कृषि बिल के विरोध में आन्दोलन जारी है। वे लगभग 2 महीने से दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं । किसानों की माँग है कि केंद्र ने जो तीन कृषि कानून लाए हैं उसे रद्द किया जाए। इसी किसान आंदोलन के समर्थन में आज आरजेडी पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाएगी। आरजेडी की इस कार्यक्रम में विपक्ष की अन्य पार्टियां भी शामिल होंगी।

आपको बता दें कि आरजेडी का कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से 1 तक आयोजित होने वाला है। इस दौरान प्रदेश भर में आरजेडी समेत विपक्ष की पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता किसान विरोधी कानून के खिलाफ ह्यूमन चेन बनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों के मुद्दों के अलावा विपक्ष अपराध, रोजगार, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की तैयारी में है।

हालांकि, सत्ताधारी ने विपक्ष के इस कार्यक्रम को नकार दिया है और उसे एक फ्लॉप राजनीतिक शो बताया है। गुरुवार को बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह दावा किया था कि बिहार के किसान सुखी और संतुष्ट हैं। उनका दिल्ली में हो रहे आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में विपक्ष केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.