BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बीपीएससी 67 वीं की प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 30 सितंबर से शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे पद की योग्यता के अनुसार बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं इसकी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर, 2021 है। जो उम्मीदवार आवेदन पत्र में 15 नवंबर, 2021 तक बदलाव कर सकेंगे।
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 555 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
चयन के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं की तारीख नियत समय पर जारी की जाएगी।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹600 रुपयें, राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹150 रुपयें, विकलांगों के लिए ₹150 रुपयें का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
जबकि इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। अनारक्षित वर्ग के पुरुषों उम्मीदवारों के लिए उम्र 37 साल है। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए उम्र 40 साल, राज्य के ओबीसी व एमबीसी वर्ग के लिए उम्र 40 साल और राज्य के एससी, एसटी वर्ग के लिए उम्र 42 वर्ष निर्धारिक की गई है।
इसका फॉर्म भरने के लिये आप निम्न प्रक्रिया अपनाएं :
• बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
• इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और
एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। वहीं इसकी पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.
BPSC 67th Exam 2021: पदों का विवरण
• बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम व एडीएम : 88
• राज्य कर सहायक आयुक्त : 21
• अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04
• बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग : 12
• नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी : 02
• श्रम अधीक्षक : 02
• जिला अंकेक्षक पदाधिकारी : 05
• सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा : 12
• सहायक निदेशक बाल संरक्षण : 04
• सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग : 52
• ग्रामीण विकास पदाधिकारी के लिये 133 तो वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी के लिये 110 पदों पर बहाली निकली है।
• राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष के लिये 36 तो आपूर्ति निरीक्षक के लिये 04 पदों पर बहाली निकली है।
• प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 18 जबकि प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी के 52 पदों के लिये वैकेन्सी जारी की गई है।