Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग जल्द जारी करेगा 64 वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का अंतिम परिणाम

0 233

 

BIHAR NATION: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी जल्द ही 64वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करेगा । इस परिणाम से राज्य में 1465 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें 459 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 64वीं संयुक्त परीक्षा में प्रखंड स्तर के अधिकारी से लेकर जिला के वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, बीडीओ, सीओ आदि शामिल है।

आपको बता दें कि 64वीं के लिए पीटी परीक्षा 2019 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसकी मुख्य परीक्षा 12, 14 एवं 16 जुलाई 2019 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 3799 उम्मीदवार सफल हुए थे। अब इनका साक्षात्कार पूरा कर मेडिकल कराया जा रहा है।

वहीं पीएमसीएच में दिव्यांग छात्रों का मेडिकल होने के बाद कुछ अन्य जांच के लिए आइजीआइएमएस रेफर किया गया है, जांच रिपोर्ट 10 अप्रैल तक आ जाएगी, जबकि अंतिम परिणाम 15 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.