Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सीएम नीतीश ने की भड़की हिंसा पर बैठक, मृतक के परिजनों को 5 लाख देने का दिया निर्देश

0 223

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।

बजाज ऑफर

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि :

• पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे, पूरी मुस्तैदी बनाए रखें।

• उपद्रवियों की पहचान कर उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

• किसी भी परिस्थिति में कोई गड़बड़ी नहीं कर पाये इस पर नजर रखें।

• विधि-व्यवस्था पूरी तरह से मेंटेन रखें।

अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें।

• मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अविलंब वार्ता कर स्थिति की
पूरी जानकारी लें।

• प्रेस वार्ता कर मीडिया को वस्तुस्थिति की जानकारी दें ताकि कोई अफवाह नहीं फैले और लोग भ्रमित न हों।

• मुख्यमंत्री ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई घटना में मृत व्यक्ति के पिता एवं भाई से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की और घटना की पूरी जानकारी ली।

• मुख्यमंत्री ने मृत व्यक्ति के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.