Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी के कारण सीएम नीतीश बेचैन हैं

0 174

 

BIHAR NATION : बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण के 2 महीनों से अधिक बीत चुके हैं लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी और जेडीयू में सहमति नहीं बन पा रही है। नीतीश कुमार इस बात को कई बार मीडिया में रख चुके हैं कि देरी बीजेपी के कारण से हो रही है। इससे नीतीश कुमार परेशान हैं । वहीं राजद भी इसे लेकर लगातार निशाना साध रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी में चेहरे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है कि किस-किस को मौका दिया जाए।

वहीं बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कैबिनेट विस्तार में अभी देरी नहीं हुई है। समय आने पर विस्तार हो जाएगा। माना जा रहा है कि बीजेपी यह तय अभी तक नहीं कर पा रही है की किसे मंत्रिमंडल में भेजना है किसे नहीं। वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी पर कहा की एनडीए डर रही है कि मंत्रीमंडल विस्तार से कहीं सरकार न गिर जाए।

वहीं यह भी बात सूत्रों से मिली जानकारी से आ रही है कि जदयू 50-50 के फार्मूले को लागू करने की मांग कर रही है। लेकिन बीजेपी इस बार अधिक सीट जीतने के कारण अधिक मंत्री पद चाहता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.