Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Covid-19: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी,ऑक्सीजन के बफर स्टॉक रखने के दिये निर्देश

0 394

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश में कोरोना की रफ्तार तेज़ी से बढ़ती ही जा रही है। इसे देखते हुए अब केंद्र सरकार भी अधिक एलर्ट हो गई है। उसने बुधवार को सभी राज्यों से चिठ्ठी लिखकर कहा है कि संक्रमण पर ऑक्सीजन के लिए सभी तरह की तैयारी रखें । ये चिठ्ठी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बुधवार को लिखी है।

केंद्र ने राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर निर्देश देते हुए कहा है कि सभी राज्य मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर स्टॉक रखें। इसके अलावा मरीजों की देखभाल के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि राज्य सरकारें ऑक्सीजन थेरेपी में कम से कम 48 घंटे के लिए पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखें। इसमें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एलएमओ टैंक पर्याप्त रूप से भरे होने चाहिए और उनकी फिर से भरने के लिए निर्बाध सप्लाई होनी चाहिए।

कोरोना वैक्सीन

इसके अलावा ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि पीएसए संयंत्रों को पूरी तरह फंक्शनल रखा जाए और उचित रखरखाव के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडरों की पर्याप्त सूची भी बनाई जाए। निर्देश में कहा गया है कि बैकअप स्टॉक और मजबूत रिफिलिंग के साथ ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त सूची हो। साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि इन सिलेंडरों को भरकर तैयार रखा जाए।कोरोना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस निर्देश में कहा गया है कि राज्यों में लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए।

गौरतलब हो कि कोरोना के इस नये वैरिएंट को ओमीक्रोन नाम दिया गया है। हालांकि इस वैरिएंट को पहले के दो कोरोना संक्रमण की तुलना में कम खतरनाक माना जा रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़े में वृद्धि के अनुमान हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.