BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी. चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत खिरियावां पंचायत में शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने जिला पदाधिकारी के निर्देश पर भ्रमण किया । उन्होंने पंचायत में चल रही विभिन्न विभागीय योजनाओं का जायजा लिया और सभी योजनाओं को विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया गया।
उन्होंने नल- जल योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों और माध्यमिक स्कूलों में पानी पहुंचा है या नहीं, पेंशन योजना , आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा योजना , धान अधिप्राप्ति केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, जनवितरण प्रणाली , ग्रामीण सड़कों की योजना, भू राजस्व योजना सहित कई योजनाओं की जांच की ।उन्होंने बताया कि वे जांच की सारी रिपोर्ट डीएम को जाकर देंगे ।
इस दौरान मौके पर पंचायत के मुखिया सविता देवी, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, पंचायत रोजगार सेवक भूपेंद्र कुमार, तकनीकी सहायक रिषु कुमारी, आवास सहायक मनोज कुमार निराला, पंचायत सचिव रंजन कुमार , कार्यपालक सहायक सुमित कुमार, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।