BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
डीएम ने समीक्षा बैठक में PM आवास, शौचालय,, स्वच्छता, स्वास्थ्य केंद्र, दाखिल खारिज को लेकर दिये कई निर्देश, देव BDO से हुए नाराज
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: आज जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम औरंगाबाद जिले में लू/गर्म हवाएं से सुरक्षा एवम बचाव हेतु की जा रही आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर हिट वेव वार्ड एवं उपलब्ध संसाधनों का स्थल निरीक्षण व्यक्तिगत रूप से करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंडों में चापाकल के कार्यरत होने का सर्वेक्षण कर मरम्मती करा लेने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया। सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारियों से चिन्हित स्थलों पर प्याऊ एवं टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आपदा प्रभारी को लू से बचाव एवं अगलगी से सुरक्षा हेतु फ्लैक्स/ हैंडबिल लगाने एवं वितरण करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद, नगर पंचायत एवं सभी प्रखंडों में नल योजना में क्रियान्वित आईओटी डिवाइस के माध्यम से योजना का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा शाखा को पीएचईडी विभाग से पंचायत वार भूगर्भ जल स्तर की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया एवं क्रिटिकल जल स्तर वाले पंचायतो को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों के लिए पानी एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गई। जिसके तहत शेष बचे आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ देव, कुंदन कुमार को प्रधान मंत्री आवास योजना की संख्यात्मक जानकारी नहीं होने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं पंचायत वार डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगले सप्ताह विकासात्मक कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
इसके पश्चात अंचल अधिकारियों के साथ रिकॉर्ड ऑफ राइट्स अद्यतीकरण, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन पोर्टल की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी अंचलों में कृषि गणना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ROR अद्यातीकरण को 15 अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारी को 60 दिनों से अधिक म्यूटेशन वादों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात सभी अंचलों में लंबित सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी की समीक्षा की गई एवं लंबित वादों में प्रतिशपथ पत्र दायर कर इसे विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
इस समीक्षा बैठक में एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, डीसीएलआर संजय कुमार, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, एसडीसी कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।