Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

WhatsApp पर वायरल हो रहे इस मैसेज पर गलती से भी न करें क्लिक, लग सकती है चपत

0 155

 

BIHAR NATION : आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। प्रत्येक व्यक्ति आज व्हॉट्सएप का उपयोग किसी न किसी काम से कर रहा है। लेकिन
व्हॉट्सएप से जुड़े कई धोखाधड़ी वाले मामले भी सामने आए हैं । फर्जीवाड़ा करने वालों के लिए व्हॉट्सएप एक मुख्य प्लेटफॉर्म बन गया है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से यूजर्स को फ्री गिफ्ट देने वाला एक नया मैसेज वायरल हो रहा है।

गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, मैसेज में कहा गया है कि DMart अपनी 20 वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी अपने ग्राहकों को मुफ्त गिफ्ट दे रही है। इस मैसेज में एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भी है। वेबसाइट पर मौजूद लिंक पर क्लिक करते ही एक वेबपेज खुलता है, जिससे उपयोगकर्ता को पुरस्कार जीतने के लिए स्पिन गेम का ऑप्शन मिलता है।

इस मैसेज के जरिए लोगों को ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाता है। इसके साथ ही इसे अन्य दोस्तों के साथ साझा करने के लिए कहता है। लेकिन इस तरह के फर्जीवाड़े की वजह से कई लोगों को चपत लग चुकी है। ऐसे में लोगों को यह सलाह दी जा रही है की लालच में न पड़े और ऐसे मैसेज को इग्नोर करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.