Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

वैगन-आर और ट्रक की जोरदार टक्कर में बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास और उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल

0 219

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सिंदूआरा मोड़ के पास दो वाहनों की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना रविवार की है। जहाँ नेशनल हाईवे सिंदूआरा मोड़ के पास बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामानंद रविदास और उनका भतीजा अजय कुमार अपने वाहन वैगन-आर से आ रहे थे। तभी अचानक वाहन ट्रक से टकरा गया।

एक्सीडेंट में वैगन-आर

वहीं इस घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नजदीकी के मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे में बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास और उनके भतीजे अजय का हाथ फ्रैक्चर हो गया।जबकि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं बातचीत में डॉ रामानंद रविदास ने बताया कि मदनपुर शहीदे आजम भगत सिंह से जुड़े एक कार्यक्रम में अतिथियों को रिसीव कर मदनपुर खेल मैदान की तरफ आ रहे थे। तभी नेशनल हाईवे सिंदूआरा मोड़ के पास यह घटना घटी।इस घटना की सूचना पाकर मुखिया मनोज चौधरी , विवेक कुमार गुप्ता , धनंजय यादव, हरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

वहीं सीएचसी मदनपुर के चिकित्सक डॉक्टर जय कुमार ने बताया कि रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में टोटल आठ लोग जख्मी हुए हैं जिसमें तीन को सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.