Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

ED ने जब्त की करोड़ों रूपये के फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का डंडा चला है

0 152

 

BIHAR NATION : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का डंडा चला है। ED की ओर से जेके क्रिकेट एसोसिएशन के फंड घोटाले में फारूक अब्दुल्ला से संबंधित 2 घर, 3 प्लॉट और एक प्रॉपर्टी अटैच की गई है। इसकी कीमत बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मालूम हो कि क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मामले में कई साल पहले सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। सीबीआई द्वारा दर्ज मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने ये मामला दर्ज किया था। प्रवर्तन निदेशालय की ये जांच 2015 में सीबीआई द्वारा कई करोड़ के घोटाले को लेकर हुई दर्ज FIR पर आधारित है।

आपको बता दें कि फारूक अब्दुल्ला का विवादों से पुराना नाता रहा है। वे हमेशा किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहते है। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मामले में भी विवादित बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि चीन की मदद से वे फिर से धारा 370 को लागू करवायेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.