Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में 700 पदों पर बहाली के लिए 17 अप्रैल को लगेगा यहाँ रोजगार मेला

0 742

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बेरोजगार युवाओं के बड़ी खुशखबरी है। औरंगाबाद जिले में सोमवार को रोजगार मेला का आयोजन होगा। यह आयोजन शहर के टाउन इंटर स्कूल समीप स्थित डीआरसीसी परिसर में किया जाएगा। इस कैंप में लोडर एंड पिकर व टेक्निकल एसोसिएट के पद पर 700 पदों पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

आपको बता दें कि रोजगार कैम्प सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी और शाम 04:00 बजे तक चलेगी। मालूम हो कि इस रोजगार मेले में दिल्ली की कंपनी भी भाग ले रही है। इसमें लोडर एंड पिकर व टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर 700 युवाओं की बहाली के लिए दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएशन व आईटीआई या डिप्लोमा की डिग्री
जरूर होनी चाहिए। जबकि 18 से 35 वर्ष उम्र सीमा है।

इस बारें में जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जो युवक भाग लेना चाहते हैं पहले उन्हें नियोजनालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि अधिक संख्या में भाग लें और अवसर न खोये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.