Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आज से स्क्रूटनी के लिए बिहार बोर्ड ने दसवीं के छात्रों से आवेदन लेना किया शुरू

बिहार बोर्ड ने उन छात्रों के लिए आज से स्क्रूटनी के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है जो छात्र बोर्ड द्वारा दिए गये अंक या परिणाम से खुश नहीं है.

0 119

बिहार नेशन: बिहार बोर्ड ने उन छात्रों के लिए आज से स्क्रूटनी के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है जो छात्र बोर्ड द्वारा दिए गये अंक या परिणाम से खुश नहीं है. छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. वहीं स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल तक ही निर्धारित की गई है. वैसे आपको बता दें कि 5 अप्रैल को दसवीं के रिजल्ट बिहार बोर्ड ने जारी किया था.

गौरतलब हो कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 16,54,171 छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें 8,29,278 लड़कियां थीं जबकि 8,24,893 लड़के थे. जिसमें से कुल 12,93,054 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें 6,76,518 लड़के और 6,16,536 लड़कियां रहीं.

वहीं छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय के हिसाब से निर्धारित शुल्क देकर आवेदन का सकते हैं. वहीं बिहार बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए संशोधित रिजल्ट की तारीख जल्द घोषित करेगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.