Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में फूड प्वाइजनिंग से 45 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, मदनपुर से रफीगंज गई थी बारात, 4 की हालत गंभीर

0 338

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। लेकिन इस दौरान कई ऐसी खबरें भी खाने-पीने की आ रही है। जिससे लोगों की तबीयत बिगड़ जा रही है। एक ऐसा ही मामला औरंगाबाद से है। जहाँ शादी समारोह में खाना खाने के बाद 45 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बजाज महाधमाका ऑफर

घटना रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के मंझौली गांव की है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव निवासी अवधेश पासवान के कुमार पुत्र शिवनाथ की बारात रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना के मंझौली निवासी कपिल पासवान के घर गई थी। करीब 02:00 बजे रात में खाना खाने के बाद अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।

सभी को उल्टी और चक्कर होने लगी, जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सोमवार की सुबह 8:00 बजे तक 50 से अधिक लोगों को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल लाया गया, जिसमें चार लोगों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

बताते चलें कि रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लड़के के चाचा सुरेश पासवान और लड़की की मां कामनी देवी, पिता कपिल पासवान का भी इलाज चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.