Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में सर्पदंश से मासूम की मौत, बुझ गया एकलौता चिराग, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा सन्नाटा

0 434

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के दौलपुर गंज में रविवार को मंदिर के समीप खेल रहे एक बच्चे को सांप ने डंस लिया। जिससे उस 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा विशाल कुमार उसी गांव के निवासी नरेन्द्र मेहता का इकलौता पुत्र था। बताया जा रहा है कि मासूम मंदिर के पास ही बने एक झोपड़ी में खेल रहा था। तभी उसे सांप ने डंस लिया। हालांकि किसी ने भी सांप को उस समय नहीं देखा।

बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचा और बताया कि उसे कुछ काट लिया है। इसके कुछ ही देर बाद बच्चे के शरीर में विष फैलने लगा और झाग मुंह से आने लगा। तुरंत परिजन बच्चे को लेकर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। लेकिन वहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल से भी उसे रेफर कर दिया गया। जब बच्चे को लेकर आनन-फानन में परिजन जमुहार मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन उस मासूम के शव को बिना पोस्टमार्टम के ही लेकर घर लौट गये। उसके बाद बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद जब परिजनों ने झोपड़ी में जाकर देखा तो वहाँ एक सांप निकला। वहीं गांव में मातम पसरा है। हर कोई यही कह रहा है कि ईश्वर ने एकलौते बेटे को भी छीन लिया।

दरअसल, बारिश के मौसम में जहरीले जानवरों के काटने का खतरा लोगों पर मंडराने लगा है। बिलों और मांदो में रहने वाले सांप और बिच्छू बिल में पानी घुसने के कारण से जमीन पर आ जाते हैं, जो इंसानों के संपर्क में आते ही उसे हानि पहुंचाने लगते हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.