Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में कुल 4985 पदों में 858 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हुए

0 384

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रक्रिया जारी है। पहले चरण के नामांकन के साथ ही नाम वापसी का समय भी समाप्त हो गया ।

वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल 4985 पदों में नाम वापसी के बाद 858 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी रहे।

 

वहीं, ग्राम कचहरी पंच के 71 और ग्राम पंचायत सदस्य के एक पद पर किसी ने पर्चा ही नहीं भरा।

ऐसे में इन 72 पदों पर आयोग को नए सिरे से चुनाव कराना होगा। गौरतलब है कि गया जिला के बेलागंज प्रखंड में सर्वाधिक 127 जन-प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं।

पहले चरण में दस जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों में सभी छह श्रेणी के पदों पर 24 सितंबर को चुनाव होना है।

रेशमी देवी,मनिका (मुखिया प्रत्याशी)

वहीं, मतगणना 26 व 27 सितंबर को होगी। 13 सितंबर को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद अंतिम रूप से राज्य निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी किया है।

आयोग के सचिव मुकेश सिन्हा के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2223 पदों में 26 पदों, पंच के कुल 2223 पदों में 830 पदों, जिला परिषद सदस्य के 22 पदों में एक पद एवं पंचायत समिति सदस्य के कुल 195 पदों से में एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है।

वहीं, ग्राम कचहरी के कुल 2233 पदों में 71 पदों एवं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2233 पदों में से एक पद पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.