Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मधुबनी हत्याकांड: 5 लोगों के नृशंस हत्यारोपी प्रवीन झा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ 5 लोगों के नृशंस हत्यारोपी प्रमुख प्रवीन झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

0 239

बिहार नेशन: मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ 5 लोगों के नृशंस हत्यारोपी प्रमुख प्रवीन झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी की पुष्टि खुद बिहार पुलिस मुख्यालय से एडीजी ने की है. मालूम हो कि होली के दिन ही महम्मदपुर में पांच राजपूतों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जिसकी जिम्मेवारी रावन सेना ने ली थी.

वहीं इस घटना के आरोपी प्रवीण झा की गिरफ्तारी पुलिस के लिये बड़ी चुनौती बनी हुई थी. इस घटना के जातीय एवं राजनीतिक तूल पकड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार की काफी किरकिरी हो रही है. प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने भी हत्या के बढ़ते अपराध के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया है. मंगलवार को उन्होंने पीड़ीत परिवारों से जाकर मुलाक़ात की. साथ ही इस घटना में संलिप्त लोगों को सजा दिलाने की बात की. उन्होंने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रूपये का चेक भी दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.