Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

गया ज़िला में लोजपा(रामविलास) के मानपुर प्रखंड इकाई की बैठक हुई संपन्न

0 991

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: रविवार को लोजपा(रामविलास) गया ज़िला अंतर्गत मानपुर प्रखंड इकाई की बैठक लखिबाग में प्रखंड अध्यक्ष सरयू पासवान की अध्यछता में आयोजित की गई। इस अवसर पर बतौर ज़िला सह प्रभारी सह प्रदेश महासचिव सह रफीगंज विधानसभा प्रत्याशी रहे मनोज कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। सभी सीटों पर हमारी तैयारी हो रही है। बूथ लेवल तक की तैयारी में हमारे नेता और कार्यकर्ता लगे हैं।

मनोज सिंह ने कहा कि गठबंधन को लेकर किसी पार्टी से बात नहीं हुई है। इसलिए सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगठन के विस्तार का काम चल रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज पार्टी की की बैठक हुई। वहीं बैठक के बाद नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि माननीय चिराग जी की पार्टी नीतीश कुमार की पार्टी नहीं हैं जो किसी गठबंधन में चले जाएंगे, कहीं चले जाएंगे। हमारे नेता की बातचीत हो रही है आपको भी पता है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं है।

इस अवसर पर प्रभारी मनोज कुमार सिंह के साथ औरंगाबाद ज़िला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, लोजपा गया जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रखंड प्रभारी शम्भू शरण शर्मा, पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र विश्वकर्मा, उपेंद्र पासवान उपाध्यक्ष, अनिल सिंह रामजी पासवान, श्रीराम पासवान, राकेश, जगदीश पासवान, कमलेश पासवान, सुरेंद्र पासवान, मुनि देवी, ज़िला उपाध्यक्ष सहित प्रखंड कमिटी के लोग शामिल हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.