Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

NAGAR NIKAY VOTING: जानिए, पहले चरण में कुल कितने महिला-पुरूष मतदाता हैं और सभी पदों पर कितने उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में

0 100

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में आज पहले चरण के नगर निकायों के चुनाव के लिए मतदान किए जा रहे हैं। ठंड के बावजूद भी नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई जिलों के बूथों पर वोटरों की लंबी कतारे दिख रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। आज बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 224 में से 156 नगर निकायों में मतदान हो रहा है। इसमें नगर परिषद के 68 और नगर पंचायत 88 क्षेत्र हैं। सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 5 बजे तक कराया जाएगा।

वोटर

प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता हैं जिसमें 2755900 पुरुष मतदाता हैं जबकि 2501369 महिला मतदाता है। प्रथम चरण में कुल पदों की संख्या 3658 है जिसमें वार्ड पार्षद हेतु 3346 उप मुख्य पार्षद हेतु 156 मुख्य पार्षद हेतु 156 पद निर्धारित है। प्रथम चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है जिसमें 9702 पुरुष एवं 12582 महिला एवं 3 अन्य अभ्यर्थी शामिल है। प्रथम चरण में 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद हेतु 8076 उप मुख्य पार्षद हेतु 773 और मुख्य पार्षद हेतु 853 अभ्यर्थी शामिल है।

नगर निकाय चुनाव

प्रथम चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं। शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर सशस्त्र सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वेबकास्टिंग के साथ साथ लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे जा रहे हैं। कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 180034 57 243 है जिस पर आप शिकायत कर सकते हैं।

चुनाव

बतातें चलें कि इस बार नगर निकाय चुनाव में महापौर एवं नगर परिषद तथा नगर पंचायत के सभापति का चुनाव सीधे मतदाताओं द्वारा किया जा रहा है और आरक्षण में सभी वर्गो के लिए अलग से अवसर दिया गया है । अति पिछड़ा आरक्षण को लेकर काफी विवाद हुआ था । इस वजह से चुनाव को हाई कोर्ट के निर्देश के बाद कुछ दिन के लिए स्थगित करना पड़ा था और विशेष आयोग बनाया गया था । राज्य सरकार के आदेश पर विशेष आयोग ने अपनी रिपोर्ट दी थी जिसके बाद फिर से चुनाव कराया जा रहा है। यह मामला कई बार हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए गया है और अभी भी सुनवाई चल रही है।

नोट: नगर निकाय चुनाव अपडेट के लिए बनें रहे “बिहार नेशन” मीडिया के साथ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.