Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पटना,गया,औरंगाबाद सहित सभी जिलों के युवाओं को नीतीश सरकार देगी एकाउंट में  01 हजार रुपये

0 622

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन : बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। नीतीश सरकार राज्य के सभी जिलों के युवाओं को 1 हजार रुपये देगी। लेकिन ये पैसा उन युवाओं को ही दी जाएगी जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है तथा जो बेरोजगार हैं। जो युवा इसके लिए इच्छुक हैं वे आवेदन कर सकते हैं।

खबर के अनुसार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 12वीं पास छात्रों को दो साल के लिए हर महीने 1 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

बता दें मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ उन युवाओं को मिलेगा जिन्हे स्कॉलरशिप, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, एजुकेशन लोन या किसी प्रकार का सहायता नहीं मिलता हैं। ये युवा प्रतिमाह एक हजार रुपये लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

रुपये

ऐसे करें आवेदन : मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/37q4PtW पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

मालूम हो कि ये पैसा उन युवाओं के एकाउंट में ही सीधे भेजा जाएगा जो इसके योग्य होंगे । यह राशि प्रतिमाह 1 हजार रुपये भेजे जाएंगे । साथ ही फॉर्म को सही-सही भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें और अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ उसकी जांच जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर करवाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.