Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अब चावल की भूसी लदे ट्रक से करीब 50 लाख रूपए के अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

0 303

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में शराब बंदी के लाख प्रयासों के बावजूद भी इसकी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर आनेवाले होली के पर्व को लेकर भी शराब माफियाओं की गतिविधियां तेज हो गई है। ताजा मामला नवादा जिले से जुड़ा हुआ है। जहाँ रविवार को 50 लाख रुपए की भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की गई है। यह अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप नवादा में चावल की भूसी से लदे एक ट्रक से उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त की है। ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप झारखंड के कोडरमा से एक ट्रक में चावल की भूसी के नीचे छुपाकर नवादा से होते हुए बिहार शरीफ ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच के दौरान गोविंदपुर थाना के कुतरूचक गांव के समीप एक चावल की भूसी लदे ट्रक की जांच की। चावल की भूसी के नीचे तहखाने बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब को रखा गया था। पुलिस को गिरफ्तार ट्रक चालक जितेंद्र ने कई शराब माफियाओं के नाम भी बताए हैं। पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है। वहीं गिरफ्तार ट्रक चालक नालंदा जिले की मिल्की का रहनेवाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.