Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में 11 हजार वोल्टेज के विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0 131

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है। जहाँ एक व्यक्ति की 11 हजार वोल्टेज की तार के स्पर्श में काम के दौरान आने से शुक्रवार को दर्दनाक मौत हो गई । मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिहर बीघा गांव के गोपाल यादव के रूप में की गई है। वहीं घायल अवस्था में विजय को तत्काल लोगों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

बजाज ऑफर ।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गोपाल यादव जिसकी उम्र 40 वर्ष थी राजमिस्त्री का कार्य करता था। वह एक मकान में प्लास्टर कर रहा था और बगल से 11000 वोल्टेज की तार गई हुई थी। उसी दौरान इस तार के चपेट में आ गया जिसके स्पर्श से मौत हो गई।

इस घटना पर राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने शोक प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। यह कहीं न कहीं बिजली विभाग के कर्मियों की घोर लापरवाही का मामला है। सुरक्षा के मानकों का ठीक से पालन विभाग के कर्मियों द्वारा नहीं किया गया है। जिसके कारण विद्युत की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है। मृतक के परिजनों को मुआवजा जिला प्रशासन दे। यह हमारी मांग है। मृतक बहुत गरीब परिवार से है।

इस दौरान पूर्व नगर पार्षद ओम प्रकाश यादव, अनिल यादव, असोली पंचायत के सरपंच रामजन्म यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ग्रामीणों की मांग थी कि यह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण से घटना घटी है मृतक के परिजनों को मुआवजा दी जाय्।

Leave A Reply

Your email address will not be published.