Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान शुरू,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

0 407

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में आठ चरणों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज यानी सोमवार को नौवें चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । इस चुनाव के बाद अब राज्य में दो चरणों के और मतदान होना बाकी रह जाएगा ।

आपको बता दें कि 10 वें और 11 वें चरण का मतदान और मतगणना दिसंबर महीने में पूरी कराई जाएगी।  राज्‍य के 35 जिलों के 53 प्रखंडों में नौवें चरण का मतदान कराया जा रहा है। इस मतदान के लिए 7598 भवनों में 12 हजार 341 बूथ बनाए गए हैं। पिछले कुछ चरणों में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं देखने को मिली है लिहाजा इस बार पहले से और ज्यादा सख्ती बरती जा रही है।

पंचायत चुनाव

गौरतलब हो कि इस बार के पंचायत चुनाव में काफी बदलाव देखा जा रहा है। जहाँ एक तरफ पहली बार ईवीएम से चुनाव हो रहे हैं तो वहीं मतगणना के परिणाम भी तुरंत प्राप्त हो जा रही है। वहीं इस बार चुनाव में पुराने चेहरे को 80 प्रतिशत जनता नकार दे रही है और नये प्रत्याशी जीतकर आ रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.