Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पुडुचेरी विधानसभा 2021: बीजेपी बहुमत के करीब जबकि कांग्रेस का हाल बुरा

0 192

नई दिल्ली:कोरोना काल के अंदर हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जारी है.. राज्य में 30 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान हुआ था. आज यहां 324 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. सबसे पहले यहाँ डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हुई, इसके बाद इवीएम.

लेकिन अगर यहाँ के रूझानों पर गौर करें तो कांग्रेस पिछड़ते जा रही है .वहीं बीजेपी गठबंधन बहुमत के करीब पहुच रही है. राज्य में 16 सीटों के रूझान में एनडीए -11 पर ,कांग्रेस -5 पर , ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस-7 पर. बीजेपी- 3 पर, डीएमके -3, कांग्रेस -2, एआईएडीएमके- 1 पर और सीपीएमस- 0 सीटों पर आगे चल रही है.

अधिकारियों ने बताया की वोटो की गिनती तीन मतदान केंद्रों में हो रही है. मोतीलाल नेहरू सरकारी पॉलीटेकनिक कॉलेज, महिला पॉलीटेकनिक कॉलेज और टैगोर कला व विज्ञान कॉलेज में गिनती की जा रही है. आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण के कारण मिठाईयां बांटने पर रोक लगा रखी है.

जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.