Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

RJD ने फिर सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- नौटंकी अब बर्दाश्त नहीं करेंगे

बिहार में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर आरजेडी का हमला जारी है

0 166

 

BIHAR NATION : बिहार में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर आरजेडी का हमला जारी है। आरजेडी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट के माध्यम से कहा कि सुन लीजिए मुख्यमंत्री जी, आपकी ये नौटंकी अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। आरजेडी ने कहा कि सूबे के अफ़सर भी जानते हैं आप राजनीतिक रूप से ख़त्म है। कोई भी आपकी बातों को सुनने के लिये तैयार नहीं है।

आपको बता दें कि शनिवार को भी राष्ट्रीय जनता दल ने सूबे की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बिहार में इतनी लचर कानून व्यवस्था है कि अपराधी आम नागरिकों के सर पर चढ़कर नाच रहे हैं। सरकार मदमस्त सोई है और नागरिकों का चैन से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। नीतीश कुमार की सरकार की बेपरवाही में है।

वहीं शनिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने भी विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें। क्योंकि विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेवारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.