Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

संजय जायसवाल -विधानसभा सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल का विस्तार,मंत्रियों के नाम तय

0 102

 

BIHAR NATION : बिहार में सरकार गठन को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। इसे लेकर कई बार पत्रकारों ने बीजेपी से सवाल भी पूछा । लेकिन कहा गया की जल्द ही विस्तार किया जाएगा । वहीं जब सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देरी बीजेपी की तरफ से हो रही है। लेकिन अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि जदयू और बीजेपी के साथ अन्य सहयोगी पार्टियों के कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे । विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इस मौके पर उन्होंने बजट के लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को भी बधाई दिया। ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहीं। वे शनिवार को बेतिया के अस्पताल रोड स्थित आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बजट में देश की आधारभूत संरचनाओं को बढ़ाने के लिए पहली बार 5,54,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। विदेश में निर्माण कर सामग्री भारत में लाने पर टैक्स लगाया गया है तो भारत में उसके निर्माण पर सब्सिडी दी गई है। बजट में सभी वर्गों और आयु वर्ग के लिए प्रावधान किया गया है। कोरोना संकट को देखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में 137 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ अतिरिक्त परिवार को एलपीजी सिलेंडर दिया जाना है। साथ ही सौ से अधिक नए शहरों को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माताओं और नवजात का भी विशेष ख्याल बजट में रखा गया है। खासकर कामकाजी महिलाओं को सभी शिफ्टों में काम करने की अनुमति के साथ उनकी सुरक्षा को विशेष प्रावधान की बात भी कही गई है। बजट में किसानों और गांव को मजबूत करने के उद्देश्य से कृषि क्षेत्र को मिलने वाले क्रेडिट टारगेट को बढ़ाकर 16 लाख कर दिया गया है। एपीएमसी को और मजबूत करने के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से मदद का प्रावधान किया गया है। माइक्रो एरिगेशन फंड को पांच हजार करोड़ तक बढ़ाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.