Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर खेल परिसर में आयोजित हुआ शहीद-ए-आजम भगत सिंह की याद में सेमिनार एवं मुशायरा कार्यक्रम

0 642

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत स्थित मदनपुर खेल परिसर में जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद के तत्वावधान में दिन में सेमिनार का और रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहीद-ए-आजम भगत सिंह की याद में आयोजित की गई । वहीं आज का समय और भगत सिंह विषय पर सेमिनार का उद्घाटन दिल्ली विवि के प्रोफेसर सह सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतक लक्ष्मण यादव ने मशाल जलाकर किया।

सेमिनार

इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लक्षमन यादव, प्रोफेसर डॉक्टर सिद्धार्थ रामू, औरंगाबाद के पूर्व इनक्म टैक्स ऑफिसर नरेंश यादव, इंजीनियर नागेंद्र यादव रहे। वहीं सभी अतिथियों का फूलों की हार पहनाकर स्वागत किया गया।

. . .

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में आप सभी संगठित होकर बीजेपी आरएसएस को भगाने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि आपको बढ़ना है तो अधिक से अधिक शिक्षित हो। सभी आरएसएस के एजेंडे से बचकर रहे। फूट डालो और राज करो की नीति इनकी रही है। इससे बचकर रहे । आपस में कोई मतभेद नहीं रखे। इन सभी ने शिक्षा पर जोर देकर सांप्रदायिक ताकतों को हराने की बात कही।

मुशायरे में झूमते दर्शक एवं श्रोता

इस जिला सम्मेलन में जिला सचिव अलखदेव प्रसाद’अचल’ ने अपनी रिपोर्ट पेश की। जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने पारित कर दिया। तत्पश्चात नयी कमिटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से 9 लोगों को कार्यकारिणी में रखा गया। जिसमें हरि प्रसाद को संरक्षक, इकबाल अख्तर दिल को अध्यक्ष, श्रीनिवास मंडल को उपाध्यक्ष, प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’ को सचिव , शंभू शरण सत्यार्थी को उप सचिव एवं राजेश कुमार विचारक को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में अंबुज कुमार, समुंदर सिंह एवं लक्ष्मण दास रखा गया।एक पद रिक्त रखा गया।जिसे बाद में भर लिया जाएगा।

रात्रि में व्यंगकार सुरेंद्र शर्मा , विभा सिंह समेत अन्य कवि -शायर

आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम भगत सिंह के शहीद दिवस पखवारा के अवसर पर आयोजित किया गया। हालांकि शहीद दिवस के अवसर पर 23 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से तिथि आगे बढ़ा दी गई।

व्यंगकार सुरेंद्र शर्मा को सम्मानित करते लंबू यादव

वहीं रात्रि आठ से एक शाम भगत सिंह के नाम से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा आयोजित हुआ। जिसमें सुरेंद्र शर्मा दिल्ली, असर फरीदी पटना, सुनील कुमार तंग, सिवान, परवेज कासमी आसनसोल, विभा सिंह जैसे कई सुप्रसिद्ध कवि के शायरी से लोग झूम उठे। दर्शकों ने भी इसका खूब आनंद लिया। जबकि रात्रि में इस मंच की अध्यक्षता आफताब राणा ने किया । उन्होंने भी अपनी हाजिर जवाबी से लोगों को खूब हंसाया।

कवि एवं शायर को सम्मानित करते खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव

इस कार्यक्रम में खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, सलैया पंचायत के मुखिया मनोज चौधरी, पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, जाप पार्टी के नेता एवं दक्षिणी उमगा पंचायत के समिति प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास,  मुखिया संजय यादव, समिति सदस्य आनंद शर्मा, समिति सदस्य उमेश यादव, सचिव वीरेंद्र प्रसाद, उत्तरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार गुप्ता उर्फ बाबू, इस दौरान पूर्व जिला पार्षद मथुरा भोक्ता, महेंद्र यादव, जिला पार्षद शंकर याद्वेन्दू , घटराइन निवासी एवं शिक्षक धर्मेंद्र यादव, मदनपुर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन यादव, दधपि पंचायत के राम सुंदर यादव उर्फ लम्बू मुखिया, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर कुमार रौशन, अनिल यादव जिला पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता बलेन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव जिला पार्षद सदस्य कूटूम्बा, राजद नेता गुड्डू यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज यादव (घोड़ा डिहरी), शिक्षक- बिजेंद्र यादव, जयराम यादव, रंजन ठाकुर, शत्रुघ्न प्रसाद समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

.रात्रि कार्यक्रम में उपस्थित कवि एवं शायर
Leave A Reply

Your email address will not be published.