BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
सिपाही भर्ती परीक्षा कल, गया जिले में बनाए गये 18 एग्जाम सेंटर
रविवार यानी 3 जनवरी को होनेवाली सिपाही भर्ती परीक्षा के लिये गया जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं
BIHAR NATION : रविवार यानी 3 जनवरी को होनेवाली सिपाही भर्ती परीक्षा के लिये गया जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं । इन केंद्रों पर 11 हजार 129 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जो एक पाली में 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। जबकि रिपोर्टिंग समय 9 बजे पूर्वाह्न से रखी गई है।
यह परीक्षा गृह रक्षा वाहिनी में चालक सिपाही के लिये हो रही है। जिसे केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) पटना की तरफ से ली जा रही है।परीक्षा संयोजक जिला पदाधिकारी बनाए गए हैं। परीक्षा को कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
ये है Examination Centers
शहर के व्हाइट हाउस कंपाउड स्थित मिर्जा गालिब कॉलेज में 984, स्वराजपुरी रोड स्थित महावीर इंटर कॉलेज में 792, जेल रोड स्थित संजय सिंह यादव कॉलेज में 720, जीबी रोड स्थित टी मॉडल इंटर स्कूल में 696, प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल में 696, प्लस टू जिला स्कूल गया में 696, डेल्हा बुद्धलाल भगत लेन राम शरण सिंह इंवनिंग कॉलेज 696 अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया है। वहीं प्रेतशिला मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज में 696, माड़नपुर बाइपास रोड स्थित आकाश टेक्निकल क्लासेज में 696, उत्क्रमित हाई स्कूल गौरी कन्या मानपुर में 600, लालू मंडल कॉलेज में 576, कईया मानपुर में माड़नपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल 528,परम ज्ञान निकेतन स्कूल में 528, भट्टबिगहा स्थित महेश सिंह यादव कॉलेज में 504,प्लस टू कासिमी हाईस्कूल में 504,एएम कॉलेज कटारी हील रोड में 480, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 480 एवं रामशीला मोड़ स्थित गौतम बुद्धा पारा मेडिकल कॉलेज में 257 परीक्षार्थी शामिल होंगे।