Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

दिन में छात्र करता था BPSC की तैयारी और रात में निकलकर करता था शराब की होम डिलीवरी

0 367

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर राज्य सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। लगातार विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेर रही है। वहीं रोज इस मामले में एक नये-नये खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में और एक मामले का खुलासा हुआ है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल दिन में पटना के कोचिंग में बीपीएससी की तैयारी रात में शराब की होम डिलीवरी देने वाला देने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किताबों के बीच शराब रख कर होम डिलीवरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद जब पुलिस सक्रिय हुई तो सोनपुर से वैशाली लाकर ये गिरोह शराब बेचने लगा ।. स्कूटी के साथ पढ़ाई वाले बैग में रखा 25 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुआ है। कई अन्य छात्र भी इसमें शामिल हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

शराब

छपरा में जहरीली शराब कांड में दर्जनों लोगों की मौत के बाद पुलिस विभाग खास तौर से चौकसी बरत रही है। ऐसे में सारण जिले में शराब के धंधे में लिप्त धंधेबाज वैशाली जिले का रुख कर रहे हैं। इन धंधेबाजों में पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्रों का गिरोह भी शामिल है। हाजीपुर में उत्पाद विभाग ने खुलासा करते हुए शराब से जुड़े एक ऐसे गिरोह का उद्भेदन किया है जो पढ़ाई के साथ साथ शराब की तस्करी में लिप्त था। उत्पाद विभाग की टीम ने जब गुप्त सूचना पर हाजीपुर शहर के जौहरी बाजार रोड से स्कूटी सवार एक युवक को पकड़ा तो होम डिलीवरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ जो पढ़ाई की आड़ में शराब का कारोबार करता था।

पकड़ा गया युवक दिन में बीपीएससी की तैयारी करने के लिए कोचिंग जाता था रात होते ही शराब की डिलीवरी करने निकल जाता था। पकड़े गए युवक का नाम आशुतोष राज है जो सोनपुर का रहनेवाला है जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने 25 पीस टेट्रा पैक शराब से साथ पकड़ा है जो एक बैग में रखकर स्कूटी से हाजीपुर डिलीवरी देने आया था।

वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि गिरफ्तार किया गया युवक पटना के बोरिंग रोड स्थित एक आईएएस कोचिंग संस्थान में बीपीएससी की तैयारी करता है साथ ही शराब की डिलीवरी का भी काम करता है। लेकिन जब उस युवक से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह आर्थिक तंगी के कारण से कुछ अपने मीट्रिक के कहने पर इस धंधे में आया। पुलिस ने ऐसे और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.