Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में अब इस तारीख तक अच्छी बारिश के कोई आसार नहीं, साथ ही और बढ़ेगा अभी तापमान

0 680

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में अभी इस समय जून जैसी गर्मी की तापिश लोग झेल रहे हैं । जबकि मॉनसून का अगाज हो चुका है। धान की रोपणी पानी के वगैर नहीं किसान नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब एक और बुरी खबर औरंगाबाद जिलेवासियों के लिए है। दरअसल डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद के द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक अभी राहत के आसार नहीं है।

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का
दिनाँक 25, 26, 27, 28 & 29 जुलाई 2023 को अधिकतम तापमान 38, 36, 37, 36, & 37.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 26.5, 25, 26 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

बता दें कि औरंगाबाद ही नही बल्कि पूरे बिहार में कमजोर पड़ गया है मानसून ।किसान के धान के बिचड़ा रोपाई के लिए तैयार भी हो गया है लेकिन जिस स्थान पर नहर की सुविधा नही है वहाँ किसान भाइयों को उचित पानी का प्रबंध होने पर ही रोपाई का कार्य करें।

वहीं अब फसलो एवं सब्जियों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करने की सलाह दी जा रही है। धान के बिचड़ा में भी आवश्यकतानुसार सिंचाई करने की सलाह दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.