BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बीते 23 जून को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक सपन्न हुई जिसमें यह तय हुआ था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अब विपक्षी दलों के इस गठबंधन का नाम आया सामने आया है। शिमला में होने वाली दूसरे चरण की बैठक में इस नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
इस मामले में दरअसल, सीपीआई की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में नए गठबंधन के नाम का खुलासा हुआ है। देश में बनने वाले विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम PDP (patriotic democratic alliance) यानी देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन होगा। शिमला में अगले महीने होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में इस नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी डी राजा के हवाले से नए गठबंधन का नाम PDA बताया गया है।
वहीं विपक्षी एकता की बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा है कि ऐतिहासिक बैठक हुई है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पटना में इतनी बड़ी बैठक हुई। एकमत होकर गोल बंद होने का एलान किया गया। बहुत ही अच्छी मीटिंग हुई। अगली बैठक शिमला में होगी। उसके बाद कैसे और क्या रणनीति बनेगी। इस पर प्रोग्राम बनेगा, डिटेल में बातें होंगी। सारी बातें सामने आएंगी। तेजस्वी यादव ने बोला कि बिहार की धरती ज्ञान की धरती है। धरती लोकतंत्र की जननी है बड़े-बड़े आंदोलन हुए हैं।