BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बिहार: नये साल में पुष्पम प्रिया की पार्टी को लगा झटका,पूर्व प्रत्याशी रत्ना प्रिया होंगी आरजेडी में शामिल
परबता (खगड़िया) से लाली सिंह की रिपोर्ट
बिहार नेशन: पुष्पम प्रिया को एक और झटका नया वर्ष 2022 आते ही उस समय लगा जब परबत्ता विधानसभा से 2019 में पुष्पम प्रिया के पार्टी से प्रत्याशी रही रत्ना प्रिया राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामने का फैसला कर लिया। उन्होंने तमाम अटकलो को विराम देते हुए कहा कि जल्द ही रत्ना प्रिया आरजेडी में शामिल होंगी।
इससे पहले वें आरजेडी के सदस्यता भी ग्रहण कर चुकी है। विधिवत रूप से 15 जनवरी के बाद आरजेडी पार्टी का दामन थाम लेंगे। बता दें कि रत्ना प्रिया पिछले कई वर्षों से अपने पार्टी पुष्पम प्रिया के द्वारा अपमानित होने की वजह से उन्होंने आरजेडी का दामन थामना ही बेहतर समझा।
जब बिहार नेशन मीडिया ने उनसे पूछा कि आप अचानक आरजेडी का दामन सामने का फैसला क्यों किया ।
इस सवाल के जवाब पर उनका कहना था कि पिछले कई महीनों से मैं पीपुल्स पार्टी के अंदर ही घुटन सा महसूस कर रहा था। यहां मेरी और मेरे कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा था ।
अंत में फैसला लिया कि मेरे लिए आरजेडी का दामन थामना ही बेहतर होगा जिससे गरीब वंचित लोगों को सेवा करने का मौका मिलेगा। मैं विधिवत रूप से आरजेडी में अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ 15 जनवरी को शामिल होऊंगी ।