Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पटना: बिहार इंजीनियरिंग के छात्रों का आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में हंगामा, सत्र में देरी होने से परेशान हैं छात्र

0 141

 

बिहार नेशन: बिहार इंजीनियरिंग के छात्रों ने आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) पहुँच कर सत्र के विलंब होने को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया । छात्रों की मांग है कि जल्द ज़े जल्द समय पर परीक्षा ली जाय। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि इंजीनियरिंग का सत्र 2020 – 24 लगभग 8 माह विलंब से जबकि शेष सभी सत्र भी 2 माह विलंब से चल रहा है।इस बारे में बिहार इंजीनियरिंग के छात्र सोनू कुमार, राहुल कुमार, आदित्य कुमार, राजेश रंजन, रौनक राज, परमजीत कुमार विद्यार्थी, आदि छात्रों का कहना है कि सत्र 2020 – 24 पहले से ही काफी विलंब हो गया है । ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है । विश्वविद्यालय को सत्र  2020 – 24 के साथ – साथ सभी सत्रों के ससमय परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा कैलेंडर निकालना चाहिए एवं सही समय पर सभी सेमेस्टरों की परीक्षा कराई जानी चाहिए जिससे कि छात्रों का सत्र विलंब ना हो ।वही विश्वविद्यालय के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि सत्र 2020 – 24 के छात्रों के सत्र को धीरे – धीरे नियमित कर दिया जाएगा एवं उनकी डिग्री को समय पर पूरा करा दिया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.