Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

हजारीबाग: बरही थाना के एनएच-33 पर आपस में टकराई दो कार,चार घायल

0 604

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ
बरही थाना अंतर्गत करसो गांव स्थित एनएच-33 पर बुधवार को दो कार में आपस में टकरा गई । इस टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये । सभी घायलों को एंबुलेंस से बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। ये दोनों कार जमशेदपुर से जहानाबाद काको (सांख्य-जेएच 05 सीजे 0133 ) व हजारीबाग से बरही की ओर कार (संख्या जेएच 02 एजेड 5929) आ रही थी।

घायलों में जमशेदपुर, आजाद नगर (पूर्वी सिंहभूम) अंतर्गत पारडीह रोड निवासी 52 वर्षीय मो. रशीद इकबाल (पिता- एमए वहाब) सहित उनकी 43 वर्षीय पत्नी शहवन जाफरीन व 60 वर्षीय सास इसरत नूर (पति मुमता नूर) एवं हजारीबाग के निवासी अलीमुद्दीन अली का 17 वर्षीय पुत्री सोफिया अलीम शामिल है। सभी का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। इसमें मो. रशीद इकबाल को छोड़ उक्त सभी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

बताया जाता है कि मो. रशीद इकबाल अपने एक मित्र का कार लेकर अपने सास व पत्नी को लेकर जमशेदपुर से जहानाबाद जा रहे थे। दोनों कार हजारीबाग की ओर से बरही की ओर आ रही थी। वही करसो में अचानक उक्त दोनों कार ओवरटेक के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

गौरतलब हो कि गाडि़यों के ओवर टेक के कारण प्रतिदिन रोड एक्सीडेंट की घटनाएं होती है। लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते हैं ।हालांकि इस दुर्घटना में गनीमत रही कि दोनों कार के एयर बैग खुल गया वर्ना बड़ी घटना घट सकती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.