Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पंचायतों में बड़ी संख्या में सचिव, रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक का किया गया ट्रांसफर, ये है लिस्ट

0 309

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले में जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। जिला प्रशासन ने विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत कर्मियों का तबादला किया है। बता दें कि इस फेरबदल में 148 पंचायत रोजगार सेवकों (मनरेगा ) का दूसरी पंचायतों में  तबादला किया गया है।

इसके अतिरिक्त औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों के कुल 202 पंचायतों में पंचायत सचिव/जनसेवकों का स्थानांतरण करते हुए दूसरे पंचायतों में भेजा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु औरंगाबाद जिला अंतर्गत प्रखंड तथा पंचायतों में संविदा पर कार्यरत कुल 163 ग्रामीण आवास सहायकों का स्थानांतरण करते हुए दूसरे पंचायतों में पदस्थापित किया गया है।

आपको बता दें कि इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने पंचायत से संबंधित स्थानांतरित ग्रामीण आवास सहायक/पंचायत सचिव/जनसेवक को जल्द से जल्द पंचायत में योगदान को सुनिश्चित करेंगे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.