Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने के बाद अश्विन ने कहा- पाकिस्तान को हराने जैसी फीलिंग आ रही है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा। अश्विन इस ड्रॉ टेस्ट के एक नायक बनकर उभरे

0 79

 

 

BIHAR NATION : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा। अश्विन इस ड्रॉ टेस्ट के एक नायक बनकर उभरे। इस टेस्ट में अश्विन पनी गेंदबाजी को लेकर नहीं बल्कि बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में आए। अश्विन ने 128 गेंदे खेली और 39 रन बनाकर नाबाद रहे। ये सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर उनके बिताए 3 घंटे से भी ज्यादा वक्त का रिपोर्ट कार्ड है। लेकिन इस ड्रा पर अश्विन ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने पाकिस्तान को हरा दिया है।

दरअसल ऐसा बयान देने के पीछे उनके कहने का आशय यह है कि लंबे समय से चुकी पाकिस्तान से मैच नहीं हो रहा है। क्योंकि इण्डिया और पाकिस्तान के टीम के बीच मुकाबला हमेशा से रोमांचक रहा है। लोगों को प्रेशर भी दोनों देशों के खिलाड़ियों पर रहता है। ऐसे में अब आस्ट्रेलिया ही उसके सामने एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिखाई दे रही है। इसे ही लेकर उन्होंने ऐसा कहा ।

अश्विन की इस पारी का असर रहा कि सिडनी टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। अश्विन ने छठे विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ मिलकर 256 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन जोड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.